(नबातात का राजा)
बढ़ी अक्ल उसकी खर्च ख़ुद जो करता
उलटे पांव चमगादड़ लटका, ख़ुफ़िया शरारत(१) करता हो
घर पक्का जिस ग्रह का होगा, वहाँ वही बन बैठता हो
साथ बुरे ग्रह सबसे मंदा, भला भले से होता हो
चन्द्र राहु का जब हो झगड़ा, बुध(२) मारा ख़ुद जाता हो
बुध नज़र जब रवि हो करता, दर्जा दृष्टि कोई हो
असर भला सब दो का होगा, सेहत माया या दिमागी हो
बुध चंद से हो जब पहले(३), रेत ज़हर पानी भरता हो
तीन चौथे -7-9 ग्रह बैठे, राख़ हुए कुल जलता हो
शुक्र बैठा जब बुध से पहले, असर राहु का मंदा हो
बुध पहले से शुक्र मिलते, केतु भला ख़ुद होता हो
बुध शुक्र न इकठ्ठे मिलते, उम्र ज़ाया दो करता हो
शत्रु(४) दोनों का साथ जो बैठे, असर दोनों न मिलता हो
२) मंदे बुध वाले को नाक छेदन करवा लेना और दांत साफ़ रखना, लड़कियों की सेवा करना मुबारक होगा
३) ख़ासकर गुरु और चन्द्र ही हों मंदे
४) शुक्र का दुश्मन सूरज-चन्द्र-राहु-बुध का दुश्मन चन्द्र
- लाल किताब 1952
- ....
- विषय सूची
- ....
- <<< Pre
- लाल किताब 1952 पेज नंबर 19
- Next>>>
0 comments: