Saturday, 13 December 2014

lal-kitab-page-no-26


बच्चा बुध की मदद से सूरज और शनि को जुदा रहने या इकठ्ठे ही दम मारने की ताकत बख्श देगा | गोया बुध का शीशा ही बृहस्पति के दोनों जहानों में गांठ लगा देगा और यह गाँठ ही ग्रह है जिससे आकाश सब ही के लिए इकठ्ठा गांठा हुआ मैदान है या यूँ कहो या समझ लें कि अक्ल (बुध) सब तरफ गांठे लगा रही है मुख्त्सरन (संक्षेप्त) अलाहदा-अलाहदा (पृथक-पृथक) व्स्तुओं के इकठ्ठा बाँध देने वाली चीज़ (कारण) का नाम गाँठ या ग्रह है | दूसरे लफ्जों (शब्दों) में बृहस्पत (हवा) और बुध (आकाश) को इकठ्ठा बांध देने वाली चीज की ताकत या बच्चा की किस्मत की उलझन पैदा करने वाली चीज़ ग्रह कहलाती है | किस्सा कोताह (संक्षपित में) उँगलियों और हथेली को बाह्म (आपसे में) मिलाने वाली गांठें हथेली की अपनी हर गाँठ या बच्चे की अपने माता के पेट के सफर की 9 मंजिलों की हर एक गाँठ को ग्रह के नाम से याद करते हैं गोया कुदरत की ताकत का असल नाम गांठ या ग्रह है जिससे कि कारण से इल्म (विधा) सामुद्रिक में ही हर बुर्ज की बुनियाद उंगलिओं जड़ और हथेली की गांठ पर ही मानी गई हैं |
==========================================
ग्रह तादाद में 9 हैं और

वह कुंडली के 12 खानों में घूम जाने की ताकत के मालिक माने गए हैं इन्सान की तरह उनमें भी परस्पर मित्र दुश्मनी उंच या नीच हालत और उत्तम या मंदा असर देने की शक्ति मानी गई है |
हर एक ग्रह अपना भला या बुरा असर खास-खास अवधियो पर दिया करता है |


SHARE THIS

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: