बुध भला न मर्द के टेवे, बुरा न औरत हो
मतलब बुध खाना नंबर 12 मर्द के टेवे में हो तो बहुत बुरा असर करता है।
बुध को हड़काया कुत्ता के नाम से भी पुकारा गया है जो अपने सामने से गुजरने वालो को काटता फिरे ख़ाना नंबर 12 कुंडली का आखिर
ख़ाना नंबर 6 पाताल
बुध केतु ख़ाना नंबर 6 में इकठ्ठे माने गए हैं लाल किताब में
खाना नंबर 6 में केतु को कुत्ता व बुध को कुत्ते की दुम माना गया है
कुत्ते की दुम कभी सीधी नहीं होती ये सभी जानते हैं। कुत्ते की दुम सीधी हो गई तो कुता पागल हो जायेगा
अब उस लॉजिक पर आते हैं बुध ख़ाना नंबर 12 में जा कर हड़काया कुत्ता कैसे बना
ख़ाना नंबर 12 आसमान माना गया है लाल किताब में व खाना नंबर 6 पाताल
अब बुध खाना नंबर 12 में गया तो कुत्ते की दुम सीधी हुई यानि बुध= दुम ख़ाना नंबर 12 में
तो दुम नंबर 12 में यानि आसमान में
कुता दुम के सहारे आकाश में लटका
अब आकाश में लटकने वाला कुत्ता अपने सामने से गुजरने वाले को काटेगा ही
ख़ाना नंबर 6 से ख़ाना नंबर 12 की दृष्टि मानी गई है लाल किताब में
खाना नंबर 12 में उलटे लटकने के कारण ही बुध खाना नंबर 6 में मौजूद सभी ग्रहों को खराब करता है
Great book
ReplyDelete